(जरूरी सूचना) हल्द्वानी/काठगोदाम से पहाड़ को जाने वाले वाहनों के लिए आज रात से यह मार्ग रहेगा बंद

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल जनपद प्रशासन ने आवश्यक सूचना जारी करते हुए बताया है कि हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर आज देर रात 2 बजे से 27 मई सुबह 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह बंद रोडवेज की दुर्घटनाग्रस्त बस को खाई से निकालने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 26 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में थाना भीमताल क्षेत्र में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई थी, जो खाई में गिर गई थी। अब उस बस को निकालने का कार्य आज रात 2 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा और राहत कार्यों के मद्देनजर सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां दर्दनाक हादसा; गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौके पर ही मौत

प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है:

अल्मोड़ा, भवाली, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाले वाहन भवाली-मस्जिद तिराहा-ज्योलीकोट होकर चलेंगे।

हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलीकोट, बीरभट्टी, मस्जिद तिराहा, भवाली होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (ब्रेकिंग) उत्तराखंड विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई; यहां पटवारी को ₹2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

जनपद प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।