बिंदुखत्ता में शिल्पकार समाज को बिजली संकट से मिली निजात, बजट स्वीकृति पर जताया शासन-प्रशासन का आभार”

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता राजीव नगर फर्स्ट कार रोड क्षेत्र में वर्षों से असुरक्षित बिजली कनेक्शन से जूझ रहे शिल्पकार समाज के करीब 50 गरीब परिवारों को आखिरकार राहत मिल गई है। इन परिवारों को अब तक लकड़ी के खंभों और प्लास्टिक की तारों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही थी, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। हादसे की आशंका के चलते लोग हमेशा भय के साए में जी रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक, दिए यह अहम निर्देश

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल ‘शंकर दा’ ने बताया कि इस गंभीर मुद्दे को वह वर्ष 2019 से लगातार संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष उठा रहे थे। पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, विद्युत विभाग, जिलाधिकारी और कुमाऊं कमिश्नर तक सभी को इस अति संवेदनशील स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन समाधान नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  7 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

बाद में मामले को अनुसूचित जाति आयोग तक पहुंचाया गया, जहां से शासन-प्रशासन पर प्रभावी दबाव बनाया गया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप अब इस कार्य के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) से बातचीत के दौरान उन्होंने जल्द कार्य शुरू होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें 👉  स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत

शंकर लाल ने सभी संबंधित विभागों, आयोग, विशेषकर अनुसूचित जाति आयोग की सचिव, मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा, “हम न पक्ष में हैं, न विपक्ष में–हम सिर्फ जनता के पक्ष में हैं। हमें वादे नहीं, धरातल पर कार्य चाहिए।”