लालकुआं: कर्ज से परेशान पेपर मिल श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। निकटवर्ती घोड़ानाला स्थित पश्चिमी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में रहने वाले 42 वर्षीय पेपर मिल श्रमिक जीवन दास ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह बेटी की शादी के बाद कर्ज़ में डूब गया था और लगातार मानसिक तनाव में था।
परिजनों ने जब उसे घर के एंगल में फंदे से लटका देखा तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ प्रेमलता शर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
कर्ज से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के मुताबिक, जीवन दास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी, जिसके कारण वह भारी कर्ज में डूब गया था। शादी के बाद से कर्जदारों के दबाव और मानसिक तनाव से जूझते हुए उसने आत्महत्या का रास्ता चुना।
मृतक की पत्नी सप्तमी दास ने बताया कि उसकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से केवल एक का विवाह हुआ है। पति की मौत के बाद अब परिवार के पालन-पोषण की चिंता ने उसे तोड़ दिया है। अस्पताल परिसर में वह बार-बार अपने पति के साथ जाने की जिद करती नजर आई, जिससे माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।