पन्तनगर: केन्द्रीय औषधीय एवं संगध पौधा संस्थान (सीमैप) केंद्र में एक सप्ताह एक प्रयोगशाला’ कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान मेले का आयोजन 7 फरवरी को

ख़बर शेयर करें 👉

नगला। केन्द्रीय औषधीय एवं संगध पौधा संस्थान (सीमैप) शोध केन्द्र पन्तनगर (नगला ) में सीएसआईआर के “एक सप्ताह एक प्रयोगशाला’ कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान मेला का आयोजन दिनांक 07 फरवरी 2023 को होने जा रहा है। इस मेले में उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग एक हजार पाँच सौ प्रगतिशील कृषकों के आने की सम्भावना है।

सीमैप अनुसंधान केन्द्र पन्तनगर के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ० आर०सी०पडलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान वैज्ञानिक परिचर्चा, औषधीय एवं संगध पौधों की प्रदर्शनी गुलाब जल निर्माण पर प्रशिक्षण, अगेती मिंट टेक्नोलोजी का प्रदर्शन, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण औषधीय एवं संगध पौधों की पौध सामग्री विक्रय इत्यादि इस मेले के प्रमुख आकर्षण होंगे। इस मेले में किसानों, उद्यमियों एवं वैज्ञानिकों का अनूठा संगम हो रहा है। जिसमें औषधीय एवं संगध पौधों से सम्बन्धित समस्त पहलुओं जैसे औषधीय एवं संगध पौधों की नवीनतम कृषि एवं प्रसंस्करण तकनीकियों तथा औषधीय पौधों का व्यापार पर चर्चा होगी। मेले में किसान भाई मेन्थॉल मिन्ट की गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री (जड / सकर्स) एवं अन्य औषधीय एवं सगंध पौधों की गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री खरीद सकते हैं। मेला कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित रहेगा।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक सीमैप, मुख्य अतिथि डॉ० एम०एस० चौहान कुलपति महोदय, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पन्तनगर (उत्तराखण्ड), मुख्य वैज्ञानिक एवं केन्द्र समन्वयक डॉ० सौदान सिंह, सीमैप अनुसंधान केन्द्र पन्तनगर के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ० आर०सी०पडलिया, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ० संजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ० राजेश कुमार वर्मा एवं डॉo मनोज सेमवाल, प्रधान वैज्ञानिक डॉ० राकेश कुमार उपाध्याय, डॉ० त्रिप्ता झंग, डॉ० राम सुरेश वर्मा एवं डॉ० वेंकटेश के०टी०, डॉ० दिपेन्दर कुमार डॉ० श्रीकेश भीसें, डॉ० अमित चौहान, श्री अमित कुमार तिवारी, श्री सोनवीर सिंह एवं सीमैप पन्तनगर के सभी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।