हल्द्वानी में तीन बाइकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दो की जलकर मौत, दो घायल

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही तीन बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बाद अचानक आग लग गई, जिससे तीनों बाइकों में सवार युवक आग की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे के सही कारणों की पुष्टि के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं।