(बड़ी खबर) हल्द्वानी: 50 लाख की फिरौती के लिए हुआ था अपहरण, पुलिस ने सकुशल छुड़ाया युवक – तीन आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड का नैनीताल पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े रुख और रणनीतिक नेतृत्व में पुलिस ने अपहृत युवक तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 7 मई 2025 की है, जब तल्ली बमौरी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी ने अपने 27 वर्षीय बेटे तुषार लोहनी के अपहरण की शिकायत मुखानी थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने तुषार को मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए फरीदाबाद की ओर ले जाया। FIR संख्या 113/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।
एसएसपी के निर्देश पर SP सिटी प्रकाश चंद्र और CO हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर बांदा, चित्रकूट समेत कई स्थानों पर दबिश दी और अंततः 11 मई को तुषार को अत्तरा शहर, बांदा से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। 50 लाख की लेनदेन को लेकर दयाशंकर तिवारी उर्फ आलोक तिवारी ने अपहरण की साजिश रची थी। उसने शादी समारोह में अंकुश कुमार और विनय प्रताप से संपर्क कर अपने पुराने साथी मुन्ना कुरैशी की मदद से तुषार के अपहरण की योजना बनाई। 6 मई को कालाढूंगी रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से तुषार का अपहरण किया गया और अलग-अलग स्थानों पर रखा गया। फिरौती की मांग भी की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- दयाशंकर तिवारी उर्फ आलोक तिवारी (61 वर्ष) – महोखरं, बांदा
- अंकुश कुमार (21 वर्ष) – कृपालपुर, इटावा
- विनय प्रताप (24 वर्ष) – कृपालपुर, इटावा
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारी:
- उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी (थानाध्यक्ष, मुखानी)
- उ0नि0 वीरेंद्र चंद्र (प्रभारी, आरटीओ)
- उ0नि0 हरजीत राणा
- उ0नि0 वीरेंद्र बिष्ट
- कांस्टेबल बलवंत बिष्ट, रविंद्र खाती, चंदन सिंह नेगी (SOG)
इस साहसिक और तेज कार्रवाई से पुलिस ने आम जनता का भरोसा फिर से मजबूत किया है। एसएसपी ने ऑपरेशन में शामिल टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।