नैनीताल दुग्ध संघ की गोष्ठी में बहुगुणा को श्रद्धांजलि, डेयरी सेक्टर की उपलब्धियों पर प्रकाश

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दुग्ध उपार्जन व विपणन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने स्व. बहुगुणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने दादा स्व. बहुगुणा के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रदेश में डेयरी सेक्टर को नई दिशा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर; नैनीताल एसएसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ, प्रदेश के कुल दुग्ध उत्पादन में 60 फीसदी की भागीदारी निभा रहा है, जो कि जिले के मेहनती उत्पादकों और सरकार की नीतियों का परिणाम है।

गोष्ठी में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक रावत, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा और डेयरी विकास विभाग के उपनिदेशक संजय उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: दून अस्पताल परिसर में बनी अवैध मजार पर चला बुल्डोजर, प्रशासन की जांच के बाद कार्रवाई

सभा में मौजूद दुग्ध उत्पादकों ने भूषा और साइलेंज में समय से अनुदान देने तथा दुग्ध प्रोत्साहन राशि मार्च 2025 तक जारी रखने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया।

कार्यक्रम में कोटाबाग विकास खंड के विभिन्न इंटर कॉलेजों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभा का समापन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: बिंदुखत्ता में शादी के जश्न में चली गोली, दो युवक घायल, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

गोष्ठी में संचालक सदस्य हेमा देवी, पुष्पा देवी, दीपा देवी, दीपा रैक्वाल, गोविंद मेहता, आनन्द नेगी, सहायक प्रबंधक वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन जोशी प्रभारी स्टोर खलील अहमद, कालाढूंगी प्रभारी शांति कोरंगा, प्रभारी पर्वतीय उपार्जन कृपाल सिंह, प्रभारी पर्वतीय विपणन विपिन तिवारी, डिपो प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, डिपो प्रभारी नैनीताल महेश पांडे सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी ने किया।