बड़ी खबर(हल्द्वानी): नर्स की आत्महत्या के मामले में हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के दूर के रिश्तेदार मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया है, जो मृतका पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था और उससे कई बार पैसे भी वसूल चुका था।
यह मामला थाना हल्द्वानी क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले एक नर्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना हल्द्वानी में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एएसपी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर द्वारा की गई।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डाटा और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पता चला कि मृतका का रिश्तेदार मोहम्मद हारून निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। मृतका की शादी तीन साल पहले हो चुकी थी, लेकिन हारून फिर भी उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इस दौरान वह उसके साथ कई बार झगड़ा और मारपीट कर चुका था और ऑनलाइन पैसे भी ऐंठता था।
मानसिक तनाव के चलते नर्स ने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी मोहम्मद हारून (27 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इशहाक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व जवान:
- रोहताश सिंह सागर – वरिष्ठ उपनिरीक्षक
- महेंद्र प्रसाद – उपनिरीक्षक
- अरविन्द कुमार – आरक्षी, SOG
- इशरार नबी – हेड कांस्टेबल, सीसीटीवी तकनीकी टीम
- संतोष बिष्ट – आरक्षी, सीसीटीवी तकनीकी टीम
- कुंदन सिंह – आरक्षी