देश में फिर दी कोरोना ने दस्तक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों के लिए चेतावनी की जारी…..

ख़बर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। देश में फिर एक बार कोरोना ने दस्तक दी है। जिसके बाद लोगों में फिर एक बार कोविड की दहशत दिखाई दे रही है। चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड मामलों के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के पांच राज्यों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, केरल, हरियाणा, मिजोरम और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सचेत रहने का मशविरा दिया है। इस पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों सरकारों से सतर्कता बरतने और संक्रमण की दर बढ़ने के कारणों की गंभीरता से जांच कराने को कहा है। इस दौरान गुजरात में एक व्यक्ति के एक्स ई वैरिएंट से संक्रमित पाएं जाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

सूत्रों के मुताबिक राज्य में एक्स ई वैरिएंट के एक मामले की भी जानकारी मिली है। इस माह के पहले सप्ताह में मुम्बई की एक महिला के एक्स ई वैरिएंट से संक्रमित पाएं जाने की सूचना मिली है। हालांकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का खंडन किया है।