केरल में मंगलवार को 30 हजार से ज्यादा आये कोरोना केस, तीसरी लहर का हुआ संकेत, स्वास्थ्य विभाग जुटी जांच में।

केरल। देश में कही तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं हुई, जहां सोमवार को 19 हजार के लगभग कोरोना वायरस के मामले आने के बाद अगले ही दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई।
केरल में पिछले 24 घंटों में 30 हजार 203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 20 हजार 687 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं। वहीं इसी दौरान 115 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार 788 हो गई है।
राज्य में फिलहाल 2 लाख 18 हजार 892 मामले हैं। केरल में पॉजिटिविटी रेट 18.86% है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1 लाख 60 हजार 152 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।