लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें वादों की लिस्ट में क्या….?

ख़बर शेयर करें 👉

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया जिसमें पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ की बात कही गई है. कांग्रेस के अनुसार, पार्टी का घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय- ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित है।

5 न्याय का ऐलान
पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल रहेंगी. पार्टी को उम्मीद है कि उनकी ऐतिहासिक गारंटियां लोगों की तकदीर बदल देंगी. लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के नेता जनता के बीच जा रहे हैं और वादों का पिटारा खोल रहे हैं. पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय शामिल है जिनमें किसान न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल है. इसके अलावा भी कांग्रेस के घोषणापत्र में कई वादे किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

घोषणा पत्र में कई गारंटी
सूत्रों के अनुसार पार्टी अपने घोषणा पत्र में जाति जनगणना का वादा, OPS का वादा, 30 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषण कर सकती है. साथ ही कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 6000 रुपये महीना देने का वादा कर सकती है. पार्टी घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना बंद करने का भी वादा कर सकती है. साथ ही किसानों को MSP की गारंटी देने का भी ऐलान घोषणा पत्र में किया जा सकता है. 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ डीजल-पेट्रोल कीमत कम करने का वादा भी किया जा सकता है. घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर का जिक्र भी किया जा सकता है जिसमें वादा किया जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य और लद्दाख को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

घर-घर गारंटी अभियान
घोषणापत्र जारी करने के अगले दिन खरगे और राहुल गांधी जयपुर और हैदराबाद में चुनावी रैली करेंगे. साथ ही घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता, आगामी कुछ हफ्तों में पूरे भारत में आठ करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड बाटेंगे. इन गारंटी कार्ड को 14 अलग-अलग भाषाओं में छापा गया है. हर गारंटी कार्ड में एतिहासिक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी द्वारा घोषित किए गए पांच न्याय और 25 गारंटियों की जानकारी है.