पीएम कल्याण अन्न योजना 30 नवंबर से हो जाएगी बन्द: केन्द्रीय खाघ सचिव

ख़बर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को अब बंद करने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय खाघ सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नंबर से बंद कर दिया जाएगा।

पांडेय ने कहा कि मुफ्त राशन वितरण से अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ रहा है, जिसके बाद इस योजना को 30 नंबर से बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया था।

जिसके तहत गरीबों को मुफ्त गेहूं चावल का वितरण किया जा रहा था।यह योजना पीएम मोदी की सबसे महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी। लेकिन अब इस योजना को 30 नंबर से बंद कर दिया जाएगा। केन्द्रीय खाघ सचिव सुधांशु पांडेय ने इस योजना को लेकर बडा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि देश भर में मुफ्त राशन वितरण से देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ रहा है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस योजना को अब बंद करने का फैसला किया है।अब सवाल यह है कि गरीबों को लेकर बड़े बड़े भाषण देने वाली भाजपा गरीबों की थाली से दो जून की रोटी छिनने का काम करने जा रही है।

अगर इस योजना को बंद किया गया तो इसका सबसे बड़ा असर उत्तराखंड में होगा। जिसका मुख्य कारण है कि उत्तराखंड मौजूद समय में दैवीय आपदा प्रभावित से है, और इस योजना की सबसे बड़ी जरूरत आपदा प्रभावित उत्तराखंड को है। लेकिन सरकार के इस फैसले से कई राजनीतिक संगठन ने कड़ी नाराजगी जताई है।

वही विपक्षी दलों को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का एक ओर मौका मिल गया है। कांग्रेस कमेटी, समाजवादी पार्टी, बसपा सहित अन्य दलों ने केंद्र के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने की शुरुआत कर दी है।

अगर इस योजना को बंद किया गया तो इसका मतलब यह है कि देश के करोड़ों गरीब इससे प्रभावित होंगे। वही विपक्षी भी सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।