उत्तराखंड: सरोवर नगरी में महिला पुलिस एसआइ के चेकिंग के दौरान उलझे पर्यटक मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। रविवार शाम को तल्लीताल थाना एसआइ राजकुमारी सिंघानिया ने कांस्टेबल के साथ मालरोड पर चेकिंग के द्वारान हिमाचल नंबर की H11.C.4018 कार रोकी तो बखेड़ा खड़ा हो गया। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी होने की वजह से पुलिस ने उसे रोक लिया और कार चालक से काली फिल्म उतारने और चालान करवाने की बात कही।
यह सुनते ही कार मे बैठे पर्यटक भड़क गए और पैसे लेकर छोड़ देने की बात करने लगे। जब पुलिस कार से काली फिल्म निकालने की बात पर अड़ी रही तो महिला और पुरुष पर्यटक अभद्रता पर उतर आए। उन्होने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने और गाली गलौच करने लगे।
तभी पुलिस एसआइ ने अतिरिक्त फोर्स मंगवाई। सूचना के बाद एसआइ दीपक बिष्ट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को पुलिस वाहन में बिठाने का प्रयास किया, मगर पर्यटक हाथापायी पर उतारू हो गए। इसी बीच राहगीरों ने भी बीच-बचावकर किया। किसी तरह से पर्यटकों को पुलिस वाहन में बिठाया, जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई।

इस दौरान करीब आधे घंटे तक मालरोड पर यातायात भी बाधित हो गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि बसंत विहार दिल्ली निवासी शिवम कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, संदीप लामा पुत्र धनबहादुर, विवेक और आर्यनगर कानपुर निवासी स्मिता अग्निहोत्री पत्नी ऋषभ अग्निहोत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506, 353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया है।