राज्य में आज मिले 1200 नए संक्रमित,10 की मौत, जानिए अपने जनपद के हाल….

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना के कुल 1200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 76301 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2499 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 44391 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें.
देहरादून जिले से 368, हरिद्वार से 160, नैनीताल से 210, उधमसिंह नगर से 211, पौडी से 34, टिहरी से 10, चंपावत से 67, पिथौरागढ़ से 07, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर से 17, चमोली से 11, रुद्रप्रयाग से 35, उत्तरकाशी से 45 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।