उत्तराखंड: शासन ने 13 आईएएस समेत 16 अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार देर रात 13 आईएएस, 1 पीसीएस और 2 सचिवालय सेवा अधिकारियों के विभागों में बदलाव के आदेश जारी किए गए। सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, जबकि उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।
इसके अलावा, अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अपर सचिव विनित कुमार से नियोजन विभाग हटा दिया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

