उत्‍तराखंड में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद इन सीटों पर बगावत हुई तेज

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शनिवार को जारी हुई कांग्रेस की 53 नामों की लिस्ट के बाद जारी बगावत का दौर जारी हो गया था। वहीं, सोमवार रात घोषित हुए 11 नामों से मामला और तूल पकड़ गया। कालाढूंगी, लालकुआं से लेकर रामनगर में भी यही स्थिति है। यानी राह पूर्व सीएम हरीश रावत की भी आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

दरसअल कांग्रेस की पहली लिस्ट के आने के बाद पिथौरागढ़, बागेश्वर से लेकर ऊधम सिंह नगर में भी बगावत के सुर फूट पड़े थे। वहीं, सोमवार रात जैसे ही फाइनल हुआ कि रामनगर से कार्यकारी अध्यक्ष का टिकट काट खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मैदान में उतर चुके हैं। रणजीत रावत के समर्थकों में मायूसी छा गई। अब पार्टी और हरदा की निगाहें भी रणजीत के अगले कदम पर टिकी हुई है। वहीं, लालकुआं में हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा को नजर अंदाज कर कांग्रेस द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में लड़ने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

फिलहाल लालकुआं सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर हरीश चंद्र दुर्गापाल के समर्थकों ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है और हरीश चंद्र दुर्गापाल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।