बागेश्वर: यहां बुजुर्ग महिला को घर से घसीट कर ले गया गुलदार, खेत में मिला शव, ग्रामीणों में दहशत

बागेश्वर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक गुलदार यहां रात के अंधेरे में एक घर में घुस गया और एक बुज़ुर्ग महिला को घर से घसीटते हुए अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की तरफ ले गया। गांव के खेतों में सुबह वृद्धा का छिन्न भिन्न शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के असों गांव निवासी गांगुली देवी (80) घर में अकेली रहती थी। शुक्रवार रात को बुजुर्ग महिला शौच के लिए बाहर आई थी और इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला किया और उन्हें निवाला बना लिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों को महिला का शव घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। वही सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है और कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह रावत ने इस घटना को भयावह बताया और लोगों से सतर्क रहने को कहा है और वन विभाग से पिंजरा लगाने की अपील की है। वहीं रेंजर श्याम सिंह ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही हम मौके को रवाना हो गए हैं।