लालकुआं में भाजपा के पहले स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री का डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम हुआ फ्लोप

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के लालकुआं प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत वोट मांगने पहुंचे स्टार प्रचारक एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महज चंद मिनट में औपचारिकता पूरी कर चलते बने।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत
बताते चलें कि दोपहर 12:00 बजे से अपने स्टार प्रचारक का इंतजार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष खट्टर साहब 4:00 बजे पहुंचे और चंद कदमों की दूरी तय कर अपने वीआईपी वाहन में सवार होकर चल दिए। इतना ही नहीं मनोहर लाल खट्टर बिना मीडिया के मुखातिब हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि कम कार्यकर्ता होने के चलते फ्लोप रही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनसंपर्क रैली।
फिलहाल भाजपा के स्टार प्रचारक एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रास्ते में ही जनसंपर्क ऐसे छोड़ जाना शहर में बनी चर्चा का विषय।