पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बिन्दुखत्ता में कांग्रेशियों ने किया सम्मान समारोह कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें 👉

बिन्दुखत्ता। आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 132वीं जयंती है। इस मौके पर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आ0 गणेश गोदियाल जी के आह्वान व जिलाध्यक्ष आ0 सतीश नैनवाल जी की दिशा निर्देश पर बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी की अध्यक्षता मैं बिन्दुखत्ता ब्लॉक के कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री मा0 हरीश चंद्र दुर्गापाल जी व वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व पी0 सी0 सी0 सदस्य हरेन्द्र बोरा जी की उपस्थिति मैं कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

कार्यक्रम दानू इंटर कॉलेज इंद्रा नगर व मीना एकेडमी शास्त्रीनगर विद्यालयों मैं आयोजित किये गए। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री प0 जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर दिनाँक 13 नवम्बर को सायं भजन कीर्तनों से कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी। व 14 नवम्बर को नेहरू जी की जयंती ( बाल दिवस ) पर उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने नेहरू जी की जीवनी पर प्रकाश डाला व भारत की आजादी मैं नेहरू जी के योगदान को याद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

कार्यक्रम मैं स्कूल के मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्यो मैं अपना योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, जिला व ब्लॉक स्तरीय स्पोर्टस मैं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ – साथ सीनियर सिटीजन लोगो को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्टान्न वितरण किया गया।