उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है, आज मिले 4759 नए संक्रमित, 07 की मौत,जानिए कहां……

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना के कुल 4759 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 396674 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2712 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 352076 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 07 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4759नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1803, हरिद्वार से 607, नैनीताल जिले से 565, उधमसिंह नगर से 395, पौडी से 259, टिहरी से 108, चंपावत से 112, पिथौरागढ़ से 176, अल्मोड़ा 143, बागेश्वर से 120, चमोली से 243, रुद्रप्रयाग से 159, उत्तरकाशी से 70 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।