उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, हरिद्वार में करेंगे रोड शो

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सूबे में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनावी साल में उत्तराखंड के दौरे पर हैं। जौलीग्रांट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। बता दें कि केजरीवाल हरिद्वार में रोड शो और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्त्ताओं से चर्चा करेंगे।
अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियों की निगाहें लगी हुई हैं। दरअसल संभावना जताई जा रही है कि आज अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। कई बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी आज आप में शामिल हो सकते हैं।