Uttarakhand : बर्फीली चादर में लिपटा सीमांत जनपद, हाईवे बंद, 48 गांवों में बिजली ठप

उत्तराखंड के सीमांत जनपद में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा और बर्फबारी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी से आगे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जबकि डबरानी क्षेत्र में हिमस्खलन के चलते रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।
गंगा और यमुनाघाटी के कुल 24 से अधिक गांव बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं, वहीं 48 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। यमुनोत्री धाम में तीन फीट और गंगोत्री धाम में चार फीट तक बर्फबारी हो चुकी है।
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार से ही हर्षिल घाटी के आठ गांवों में बिजली गुल है, जबकि पुरोला और मोरी के 35 गांवों में भी अंधेरा पसरा हुआ है।
फिताड़ी मोटर मार्ग भू-धंसाव के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे कई गांवों की आवाजाही बाधित हो गई है। पुरोला क्षेत्र और ऊपरी पहाड़ियों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्रशासन हाईवे खोलने और बिजली बहाल करने के प्रयास में जुटा है, लेकिन खराब मौसम राहत कार्यों में बड़ी बाधा बना हुआ है।