हल्द्वानी: पीएम मोदी के विरोध को जा रहे कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश समेत दर्जनों कांग्रेसी हिरासत में

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हल्द्वानी दौरे का विरोध करने जा रहे उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर काठगोदाम पुलिस चौकी में भेज दिया। भारी नारेबाजी कर रहे कांग्रेस आमजनों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया।

प्रधानमंत्री मोदी के दंगे के विरोध की संभावना को देखते हुए पुलिस ने आज सुबह से ही कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के आवास से कुछ दूर पुलिस बल तैनात कर दिया था। सुबह से ही सुमित ह्रदयेश के आवास पर कार्यकर्ता जुटाने लगे। सुमित ह्रदयेश व कांग्रेस जन नरेन्द्र मोदी वापस जाओ के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। वह आईएसबीटी व गौलापार में बनने वाले चिङियाघर कै संबंध में भी नारेबाजी कर रहे थे। घर से कुछ दूरी पर ही पुलिस ने सुमित ह्रदयेश समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया और काठगोदाम पुलिस चौकी भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लापता महिला का जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी...

कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने कहा कि प्रधानमंत्री हल्द्वानी आकर फिर से जुड़ी घोषणाएं कर रहे है। कहा कि भाजपा सरकार ने हल्द्वानी का विकास ठप कर दिया है। कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए आईएसबीटी का काम बंद किया। अभी तक आईएसबीटी के लिए नई जगह तय नहीं सो पाई। इसके अलावा रिंग रोड और चिङियाघर योजना को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब विधानसभा चुनाव देख फिर से झूठी घोषणाएं की जे रही है। प्रदर्शन में गुरप्रीत सिंह प्रिंस, गजेंद्र गौनिया, मोहन सिंह बिष्ट समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।