हल्द्वानी: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी। नगर के स्पा सेंटरों के आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधे का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा लाइफ में छापेमारी अभियान चलाया जहां तीन युवतियों सहित पांच युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने देह व्यापार को लेकर संचालक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।
देह व्यापार का धंधा चलता था कस्टमर को व्हाट्सएप में फोटो भेज कर लड़कियों की बुकिंग कराई जाती थी पुलिस द्वारा पकड़ी गई लड़कियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली है
साथ ही पकड़े गए युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं मौके पर एसपी सिटी जगदीश चंद्रा और सीओ भी पहुंच पूरे मामले की करवाई की। इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।