हल्द्वानी: यहां पेट्रोल पम्प कर्मचारी पर बदमाशों ने बरसाए लात-घूसे, वीडियो हुआ वारयल

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह घटना कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

यहां पर पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कुछ बदमाशों ने गाली गलौज और मारपीट की है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी के साथ कुछ बदमाश मारपीट कर रहे हैं, वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में काफी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने जानकारी देते बताएं कि संबंध में दोपहर में पेट्रोल पंप स्वामी के साथ बैठक की जाएगी, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है।