उत्तराखंड में गरीबों को मिलेगा अपना हक, 58 हजार राशन कार्ड हुए जमा, पात्र परिवारों के जल्द बनेंगे कार्ड

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पहली बार प्रदेश में गरीब परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ अभियान चलाया गया। इसके तहत अब तक 58 हजार 374 परिवारों ने प्राथमिक परिवार, अंत्योदय, राज्य खाद्य योजना में बने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं।

जल्द ही पात्र परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सचिव खाद्य आपूर्ति को निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को विधानसभा में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने प्रेसवार्ता में कहा कि अभियान के तहत राज्य में 58374 कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं। जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

अभी तक राज्य में जाने-अनजाने में अपात्र राशनकार्ड धारक मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचाने का काम राज्य सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम परिवारों की ओर से गरीबों को मिलने वाला सस्ता राशन लिया जा रहा था। इसके लिए पहली बार राज्य में अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

प्रदैश के लोगों का अभियान में सकारात्मक रुख देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में कार्ड सरेंडर करने की तिथि 31 मई निर्धारित की थी। जिसे बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कर सकें।\

जिन परिवारों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है, उनके खिलाफ रिकवरी या एफआईआर दर्ज करने की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। रैेखा आर्य ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत के वार्ड या गांव से राशन कार्ड सरेंडर किए गए हैं, उसकी जगह उसी गांव या वार्ड के पात्र गरीब परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। खाद्य सचिव को निर्देश दिए गए कि सरेंडर कार्डों को अब पात्रों के बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

कार्ड की श्रैणी सरेंडर कार्ड
प्राथमिक परिवार 38873
अंत्योदय परिवार 4820
राज्य खाद्य योजना 14681