आईपीएस केवल खुराना के निधन से उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस सेवा से एक दुखद खबर सामने आई है। 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी और आईजी (महानिरीक्षक) केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। केवल 47 वर्ष की उम्र में उनका इस तरह जाना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

केवल खुराना ने अपने करियर में उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई अहम पदों पर सेवाएं दीं। वह देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), यातायात निदेशक और होमगार्ड्स के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड की यातायात व्यवस्था में कई सुधार किए गए। वर्तमान में वह आईजी प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  27 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

उनके असमय निधन से पुलिस विभाग और उनके सहकर्मियों में गहरा शोक है। उन्हें एक कुशल प्रशासक, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।