कुमाऊं मीडिया प्रभारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश शर्मा ने लालकुआं विधानसभा सीट से की दावेदारी

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पार्टी के कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने भाजपा से विधायक पद का दावा पेश किया है। उन्होंने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने दावे को बेहद मजबूत और सशक्त ठहराया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उमेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने अपनी दावेदारी के संदर्भ में कहा कि वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। राज्य आंदोलनकारी रहे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे और वर्तमान में पार्टी के कुमाऊं मंडल के मीडिया प्रभारी है। उनका दावा मजबूत है हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। लिहाजा पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे पूरे मनोयोग के साथ चुनाव लड़ाएंगे। कुछ दावेदारों के संदर्भ में बाहरी कहे जाने के सवाल पर उमेश शर्मा ने कहा कि वे किसी के संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं समझते हैं। वह सिर्फ अपने बारे में अपनी बात रख रहे हैं यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है और विधायक बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता क्या रहेगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चोरगलिया से लेकर बिंदुखत्ता तक के भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर हर जगह के अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं। लिहाजा क्षेत्रवार प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनका समाधान किया जाएगा। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव, लालकुआं वासियों का मालिकाना हक जैसे तमाम ज्वलंत मुद्दों पर उन्होंने कहा कि भाजपा इस दिशा में ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है।