पिथौरागढ़: काली नदी में गिरा ट्रक ,मामा–भांजे की हुई दुःखद मौत

पिथौरागढ़: जिले के जौलजीबी से दो किमी दूर जोग्यूड़ा के पास धारचूला से पिथौरागढ़ आ रहा एक ट्रक काली नदी में गिर गया। हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। शनिवार को ट्रक यूके 04सीबी 8788 धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहा था। धारचूला से लगभग 30 किमी दूर जोग्यूड़ा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर नीचे बह रही काली नदी में गिरा।
मिली जानकारी मुताबिक वाहन में सवार चालक हयात सिंह अधिकारी (36) निवासी सिमलखेत बाराकोट जिला चम्पावत, क्लीनर दीपक सिंह (22)निवासी भारतोली जिला चम्पावत का है। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को जौलजीबी लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चालक और क्लीनर आपस में मामा-भांजा लगते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है।