लालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पहुचें हल्दूचौड़, चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें 👉

हल्दूचौड़। पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के हल्दूचौड़ में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल समेत तमाम कांग्रेस जनों ने क्षेत्र के ऐतेहासिक विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है निश्चित ही इस बार जनता का स्थिर व बहुमत वाली विकासपरक सोच रखने वाली सरकार का सपना साकार होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

हरीश रावत ने भरोसा दिलाया कि लाल कुआं विधानसभा को उत्तराखंड की आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा स्पोर्ट्स इंडस्ट्री महिला महाविद्यालय समेत तमाम ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे उन्होंने भरोसा दिलाया कि 5 वर्ष के भीतर 4 लाख लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा।तथा 5 लाख जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सालाना ₹40 हजार दिए जाएंगे उन्होंने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनते ही गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होंगे तथा चिकित्सा सुविधाएं द्वार द्वार तक पहुंचेगी उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के तत्काल बाद वह क्षेत्र के डंपर स्वामियों की भी समस्या का समाधान प्राथमिकता से करेंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में तमाम लंबित समस्याएं हैं जिन्हें प्राथमिकता से हल किया जाएगा और कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत विकास योजनाएं जिन्हें भाजपा ने अपने शासनकाल में रोक दिया था उन्हें फिर से चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जनता को इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता जनता से वादा कर देंगे उसे हरीश रावत पूरा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरीश रावत हमेशा एक दोस्त की भांति उनके बीच उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि है चुनाव उत्तराखंड के भविष्य का चुनाव है एक ओर वह ताकत है जो संकीर्ण मानसिकता के द्वारा लोगों को बांटने का काम कर रही है और एक ओर कांग्रेस है जो सामाजिक समरसता सामाजिक सौहार्द और सद्भावना के साथ उत्तराखंड को देश के विकसित राज्यों की ओर ले जाने के लिए कृत संकल्प है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।