लालकुआं: रिपब्लिकन ऑफ इंडिया प्रत्याशी राम सिंह ने बिंदुखत्ता में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। 56 लालकुआं विधानसभा से रिपब्लिकन ऑफ इंडिया प्रत्याशी राम सिंह ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के कररोड में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर राम सिंह ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से विजय प्राप्त कर पार्टी नेतृत्व के फैसले पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान कर कहा कि पूरे मनोबल और मनोयोग के साथ पार्टी को प्रचंड मतो से विजय दिलाने के लिए जुट जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बाने के लिए हमे संघर्ष करना पड़ेगा क्योंकि कोई विधायक या सांसद बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव नही बना सकता है। के लोग आप को मुगली घुट्टी दे रहे है। उन्होंने कहा यदि जनता ने आशीर्वाद तो में लालकुआं विधानसभा के विकास कार्यों के लिए हमेसा संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।