लालकुआं: निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मांगे वोट, कही यह बात…

लालकुआं। निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मागे। लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान का भी अच्छा खासा जनाधार बताया जा रहा है।

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पीले रंग का अंग वस्त्र धारण कर चुनाव प्रचार को निकले निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने कहा कि लालकुआं की प्रत्येक भौगोलिक स्थिति से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं तथा विगत 20 वर्षों से लालकुआं की सेवा करने के बाद वर्तमान में लाल कुआं विधानसभा की जनता से एक बार फिर विधायकी का आशीर्वाद मांगा है। तथा उम्मीद करता हूं लालकुआं की जनता भारी मतों से विजई बनाएगी। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से उन्हें नगर पंचायत के अनुभव के साथ साथ लालकुआं और बिन्दुखत्ता क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जन समस्याओं को दूर करने के लिए वह हमेशा सक्रिय रहे हैं।उन्होंने कहा यदि जनता ने उन्हें एक बार आशीर्वाद के रूप में वोट देकर विधायक बनाया तो वह लालकुआं में चहुमुखी विकास करुगा।