लालकुआं: भाजपा को लगा बड़ा झटका, हरीश रावत ने भाजपा नेता अनूप भाटिया को दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस की दिलाई सदस्यता

लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त शेष रह गया है। ऐसे में वोटिंग से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। तो वहीं बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग गया है। वीआईपी सीट बनी लालकुआं विधानसभा में आज मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने के बाद भाजपा के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लालकुआं के प्रमुख व्यवसाई अनूप भाटिया ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हरीश रावत ने अनूप भाटिया को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई।
लालकुआं विधानसभा में हरीश रावत के चुनाव लड़ने से भाजपा एक बार फिर से बैकफुट पर आ गई है। विदित रहे कि लाल कुआं में अनूप भाटिया का पंजाबी समुदाय में काफी गहरा प्रभाव है कहना गलत नहीं होगा कि उनके कांग्रेस में जाने से पंजाबी समुदाय के वोटरों का एक बड़ा वर्ग भाजपा के हाथ से फिसल सकता है, उनका कांग्रेस में जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में जितेंद्र भाटिया, पंकज भाटिया, प्रवीण भाटिया, खजान त्रिपाठी, सुनील सिंह, विमल चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, अखिल, गणेश चौधरी, विक्की, छोटू भाई, शानू भाई, भुवन जोशी प्रकाश त्रिपाठी, बालम त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी प्रमुख रहै।