लालकुआं :- स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत सभागार बना अखाड़ा , वार्ड मेम्बर ने चैयरमेन पर लगाये आरोप।

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में आज एकत्रित हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बीच ही नगर पंचायत के एक सभासद और अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोक हो गई। सभासद कार्यक्रम छोड़कर सभागार से बाहर भी निकल गए। हालांकि कुछ लोगों के समझाने के बाद सभासद कार्यक्रम में शामिल हुए।

मामला यह है आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं का सभागार में सम्मान समारोह चल रहा था। इसी बीच कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नम्बर 2 के सभासद धन सिंह बिष्ट ने चेयरमैन लालचन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सभासद धन सिंह बिष्ट ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर सभासदों के बिना संज्ञान मे लाये कार्य करने का आरोप लगाया। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। काफी देर तक सभासद चेयरमैन मे नोकझोक होती रही, इस बीच कई लोगों ने सभासद को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो एक न माने और कार्यक्रम को छोड़ कर सभागार से बाहर चले गये।
कार्यक्रम के बीच हंगामा होने से कार्यक्रम मे पहुँचे युवाओं, जनप्रतिनिधि और आमंत्रित अतिथि सकते में पड़ गये । हालांकि बाद मे अन्य सभासदों के हस्तक्षेप के बाद नाराज सभासद कार्यक्रम में शामिल हए।