लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ में ठेका क्रमिक बैठे ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में, लगाया अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ठेकेदारी श्रमिकों ने दुग्ध संघ में लेवर सप्लाई करने वाली माँ भगवती पिताम्बरी एवं मै0 रिद्व सिद्धि इन्टरप्राइजेज फर्म पर लाखों रुपये के पीएफ व ईएसआई का फंड हड़पने का आरोप लगाते हुए शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लेबर सप्लाई करने वाले फर्म व दुग्ध संख्या अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
आज सुबह सुबह नैनीताल दुग्ध संघ के दर्जनों फिलिंग व पैकिंग करने वाले दर्जनों ठेका कर्मी शहीद स्मारक पर पहुचे। जिन्होंने दुग्ध संघ प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान श्रमिको का कहना था कि उन्हें कई वर्षों से ईपीएफ आदि का भुगतान नही किया जा रहा है। जबकि उनके वेतन से पैसा काटने के बावजूद ठेकेदार के द्वारा अक्टूबर 2018 से भविष्य निधि व ईएसआई के कार्यालय में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को पीएफ ईएसआई की सुविधा नहीं मिल पा रही है। दुग्ध संघ की मिलिभगत से ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का ईपीएफ का पैसा हड़पने का आरोप लगाया। जिसकी सूचना दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक विधायक समेत तमाम अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उनका पीएफ व ईएसआई का पैसा जमा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर खीम सिंह, लक्ष्मी दत्त, दीनदयाल, ललित बिष्ट, सुनील सिंह, दान सिंह, तरुण कुमार, मोहन चन्द्र मिश्रा, दीपक दानु, श्याम दत्त गरवाल, गोपाल सिंह मेहरा, सुरेश चंद्र, राजेंन्द्र अधिकारी, शेर सिंह, ललित सिंह, लक्ष्मण नेगी समेत कई लोग मौजूद थे।