लालकुआं: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी सख्ती, क्षेत्र में शुक्रवार को बाजार रहेंगे पूर्ण बंद

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसो के बीच प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार के दिन लालकुआं, बिंदुखत्ता काररोड एवं हल्दूचौड़ के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण बंद करने का फैसला किया है। लोगों को राहत देते हुए जरूरी सामान जैसे डेयरी, दवा, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी। प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए लोगों को चेताया है कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफी सख्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बंदी होने से भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के मामले भी कम होंगे। सोमवार को कोरोना वायरस के 3295 नये मामले सामने आए है। राज्य में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि शहर में सैंपलिंग के बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ें हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हर हालत में इस संक्रमण के प्रभाव को रोका जाए इसलिए शुक्रवार को इन क्षेत्रों का बाजार बंद रखने का जिला प्रशासन द्वारा फैसला ली गया है।