लालकुआं: महिलाओं को सम्मोहित कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
लालकुआं। एक माह पूर्व हल्द्वानी से ऑटो द्वारा लालकुआं आ रही बिंदुखत्ता निवासी महिलाओं को सम्मोहित कर 1 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो जाने वाले तीन ठगों को पुलिस ने दबोच लिया है।
आप को बता दें 12 सितंबर को बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला निवासी पार्वती देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि की वह अपनी बहू के साथ गांधी स्कूल हल्द्वानी से वापस अपने घर टैम्पू से आ रही थी । टैम्पू में दो लड़के पहले से ही बैठे थे। वन विभाग डिपो नं. 4 लालकुआं के पास टैंपो का टायर पंचर हो जाने के कारण वे टैम्पू से उतरकर पैदल लालकुआं आने लगे। टैम्पू में बैठे दोनों लड़के भी उनके पीछे आने लगे । महिला के अनुसार उस वक्त उनकी बहू जेवर पहने हुए थी।
युवकों पर संदेह होने पर छीना झपटी के डर से उन्होंने अपने गले का मंगलसूत्र डेढ़ तोले का व आधा तोले के टाप्स जिनका बाजारी कीमत लगभग 90,000/- को उतारकर रूमाल में बांध कर हाथ में पकड़ लिए। चलते-चलते जब लालकुआं स्टेशन पार करके के पश्चात जंगलात गेट पर पहुँचे तो प्यास लगने के कारण वे नल के पास रूक गये। तभी उक्त दोंनो लड़को में से एक लड़के ने पार्वती से कहा तुम मेरा पर्स पकड़ लो हम खाना खाकर आते है और कुछ कागज व रूमाल उन्हें पकड़ा दिया। इसी के बीच इनके द्वारा हड़बड़ी मचा कर उनका रूमाल जिसमें सोने के जेवरात थे बदल कर अपना रूमाल उन्हें दे दिया।
पानी पीने के बादजब उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें मेरे सोने जेवर के जगह पत्थर मिले मैनें उन दोंनों लड़को को काफी ढूंढा का प्रयास किया पर वो नहीं मिले ।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली लालकुआं पुलिस में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने सर्विलांस की मदद एवं घटनास्थल के आसपास एवं विभिन्न रोडों पर लगे करीब 28 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैक की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल वार्ड नंबर 33, मलिक का बगीचा, हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय फऱमान, वार्ड नंबर 14 इंद्रानगर, हल्द्वानी निवासी 24 वर्षीय आमिर और इंद्रानगर के ही 23 वर्षीय नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया माल एक सोने का पैंडिल व पार्वती देवी के आईडी कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस की टीम में एसएसआई हरीश पुरी, एसआई तारा सिंह राणा व कांस्टेबल रमेश नाथ व किशन नाथ शामिल थे।