लालकुआं: पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया अभियान, 600 पाउच के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहा है। जिसके चलते शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण तथा संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के दिशा निर्देशन मैं वरिष्ठ उपनरीक्षक बलवंत कंबोज लालकुआं के नेतृत्व में क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों में औचक छापेमारी/चेकिंग अभियान चलाया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 600 पाउच लगभग 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं, तस्करों द्वारा तस्करी में सम्मिलित 5 मोटरसाइकिल को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।