उत्तराखण्ड में आदर्श आचरण संहिता हुई समाप्त, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव-2024-25 के लिए लागू की गई आदर्श आचरण संहिता को समाप्त करने की घोषणा की है। आयोग द्वारा 23 दिसम्बर 2024 को जारी की गई अधिसूचना के तहत, उक्त निकायों में आदर्श आचरण संहिता चुनावी मतगणना समाप्त होने तक लागू की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

अब चुनावी मतगणना पूरी होने के बाद आयोग ने इसे तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी की और बताया कि आदर्श आचरण संहिता के समाप्त होने के बाद अब सामान्य गतिविधियां पुनः शुरू हो सकेंगी।