उघमसिंह नगर: यहां कमरे में सोमेश्वर निवासी का मिला शव, सिडकुल में करता था जाँब

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर: जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक अल्मोड़ा जिले का सोमेश्वर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

पुलिस ने बताया कि मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के ग्राम दियारी निवासी नरेंद्र सिंह कैड़ा(40) पुत्र भोपाल सिंह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। आवास विकास में किराए के मकान में अकेले रहता था जबकि पत्नी मंजू, पुत्री भूमिका और पुत्र गौरव गांव में ही रहते थे। शनिवार सुबह वह अपने कमरे में पहुंचा। दोपहर में कंपनी की ड्रेस पहने दो लोग उसके कमरे में गए। लेकिन वह वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

शक होने पर मकान स्वामी नरेंद्र के कमरे में गई। जैसे ही उसने कमरे में देखा नरेन्द्र का शव लटका हुआ था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव कब्जे में लिया। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।