Uttarakhand : खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तड़के करीब 3 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कार्यालय पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कल इन दो जनपदों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद

विधायक के निजी सहायक जुबैर काजमी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। काजमी ने बताया कि बदमाशों ने अचानक कार्यालय पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी डर गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में निरीक्षकों की पदोन्नति, कई उप-निरीक्षकों को मिला प्रमोशन

पहले भी हो चुकी है फायरिंग
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को भी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 27 फरवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नगर पालिका अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

लगातार हो रही इन फायरिंग की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।