पौड़ी: अर्पिता इन्टरनेशनल फाउन्डेशन भारत द्वारा अखिलेश चन्द्र चमोला शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित।

पौड़ी। जनपद के सुमाली विकासखंड क्षेत्र के रा. इ. का. में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला इस तरह के शिक्षक हैँ जो अपने अध्यापन कार्य करने के साथ ही ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओँ को प्रोत्साहित करने हेतु २२वर्षोँ से अपने निजी व्यय पर सम्मानित करके प्रोत्साहित करने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं, साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने की सीख भी देते रहते हैं। उन्हें प्रत्येक दिन नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाने का भी कार्य करते हैं।
चमोला का मानना है कि हमारा प्रयास नशामुक्त खुशहाल उत्तराखंड बनाना है। खुशहाल उत्तराखन्ड का निर्माण भावी पीढी पर निर्भर करता है, इस कारण उन्हें सही संस्कार देना अनिवार्य है। 5000 से भी अधिक युवाओँ को कभी नशा न करने का संकल्प दिलवा चुके हैं। छात्र परीक्षा के भय से दूर रहेँ इस के लिए इनके द्वारा शैक्षिक नवाचार एवम क्रियात्मक शोध नामक पुस्तक का भी सृजन किया गया। पुस्तक प्रकाशित होने पर विभिन्न विद्यालयोँ को 900 से भी अधिक पुस्तकेँ निशुल्क वितरित की ग्ई। जिसकी अनुशन्सा विभागीय अधिकारियों द्वारा भी की ग्ई। छात्रों में भारतीय संस्कृति के बीजरोपित करने के लिए नैतिक बोध कथायेँ. भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम, महापुरुषोँ के अनमोल विचार नामक पुस्तकेँ भी प्रकाशित की गई हैँ।
इनके उल्लेखनीय कार्यो के आधार पर शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हेँ अर्पिता इन्टरनेशनल फाउन्डेशन भारत द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड, तथा मौनतीर्थ हिन्दी विद्या पीठ छत्तीस गढ द्वारा शिक्षा शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। विदित हो चमोला बिभिन्न राष्ट्रीय सम्मानोपाधियोँ के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री सम्मान, राज्य पाल पुरस्कार तथा इन्टरनेशनल एजुकेशन अवार्ड २०२० से भी सम्मानित हो चुके हैं।