रुद्रपुर: यहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, दो युवक सहित तीन युवतियां गिरफ्तार!

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवक सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों युवतियां सेक्स रैकेट का काम करती थी जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बीच में दलाली का काम किया करते थे। दोनों युवक ग्राहकों को लाने के बाद युवतियों से कमीशन लिया करते थे। सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा दिनेशपुर मोड़ से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के बाद रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी ममता बोरा द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

मामला का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि जिले में सेक्स रैकेट और स्पा सेंटर में अवैध काम करने वालों के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम कार्यवाही कर रही है। इससे पहले भी टीम द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तो वहीं अब टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।