राज्य में कक्षा 1 से 5वीं तक स्कूल 21 सितम्बर से खुलने जा रहे है, गाइडलाइन हुई जारी, तीन घंटे चलेंगी कक्षाएं।

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य में सरकारी व निजी प्राइमरी स्कूलों को खोलने के फैसले के बाद सरकार ने एसओपी जारी की। तीन घंटे चलेंगी कक्षाएं।
बता दे कि कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु मार्च 2020 से विद्यालय बंद हैं । डेढ़ वर्ष के बाद सरकार द्वारा 21 सितंबर से प्राइमरी विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने के लिए उत्तराखण्ड राज्य की SOP जारी की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

जिसके तहत प्रदेश में समस्त प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 वीं तक की कक्षाओं का भौतिक रूप से पठन – पाठन दिनांक 21 सितम्बर 2021से निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

विद्यालय खोले जाने से पूर्व समस्त कक्षाओं , पुस्तकालय , शौचालय , पेयजल , किचन – कम – स्टोर आदि ऐसे स्थलों जहाँ पर छात्र – छात्राओं का भौतिक रूप से आवागमन होता हो , उन्हें भली भॉति सेनेटाईज किया जाये । विद्यालयों में सेनेटाईजर , हैण्डवाश , थर्मलस्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा छात्र – छात्राओं को हैण्ड सेनेटाईज / थर्मल स्कैनिंग कराने के पश्चात ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाय । विद्यालयों के वाशरूमों में एन्टीसैप्टिक लिक्विड हैंडवाश की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय । 1 से 5 तक की कक्षाओं को 3 घंटे तक संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप