उत्तराखंड: परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट….

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए है, इनमें 14 अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।

1- जगदीश चन्द्र को जसपुर सचल दल से बागेश्वर इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
2- नन्दन प्रसाद आर्य को जसपुर सचल दल से सम्भागीय परिवहन कार्यालय, पौड़ी भेजा गया है।
3- प्रमोद कर्नाटक को उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, रुद्रप्रयाग से जसपुर सचल दल भेजा गया है
4- आनन्द प्रकाश गुप्ता को रुद्रपुर सचल दल से तिमली सचल दल भेजा गया है।
5- परीक्षित भण्डारी को भगवानपुर सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, उत्तरकाशी भेजा गया है।
6- भारत भूषण को चिड़ियापुर सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, कर्णप्रयाग भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते इन 10 जिलों में शुक्रवार 13 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

7- प्रमोद चौधरी को हल्द्वानी इन्टरसेप्टर से टनकपुर इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
8- गुकुल अग्रवाल को मझोला सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, टिहरी भेजा गया है।
9- अनिल नेगी को रुड़की इन्टरसेप्टर से कर्णप्रयाग इन्टरसेप्टर बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, चार घायल

10- मुकेश भारती को गोवर्धनपुर सचल दल से रूद्रप्रयाग इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
11- आशुतोष डिमरी को तिमली सचल दल से सुतईया सचल दल की जिम्मेदारी दी गई।
12- मुकुल मरवाल को काशीपुर इन्टरसेप्टर से तिमली सचल दल की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिले में भारी बारिश के चलते शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

13- रविन्द्र पाल को गोवर्धनपुर सचल दल से मझोला सचल दल भेजा गया।
14- महावीर सिंह नेगी को कुल्हाल सचल दल से मझोला सचल दल भेजा गया।