उत्तराखंड: परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट….
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए है, इनमें 14 अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।
1- जगदीश चन्द्र को जसपुर सचल दल से बागेश्वर इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
2- नन्दन प्रसाद आर्य को जसपुर सचल दल से सम्भागीय परिवहन कार्यालय, पौड़ी भेजा गया है।
3- प्रमोद कर्नाटक को उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, रुद्रप्रयाग से जसपुर सचल दल भेजा गया है
4- आनन्द प्रकाश गुप्ता को रुद्रपुर सचल दल से तिमली सचल दल भेजा गया है।
5- परीक्षित भण्डारी को भगवानपुर सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, उत्तरकाशी भेजा गया है।
6- भारत भूषण को चिड़ियापुर सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, कर्णप्रयाग भेजा गया है।
7- प्रमोद चौधरी को हल्द्वानी इन्टरसेप्टर से टनकपुर इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
8- गुकुल अग्रवाल को मझोला सचल दल से उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, टिहरी भेजा गया है।
9- अनिल नेगी को रुड़की इन्टरसेप्टर से कर्णप्रयाग इन्टरसेप्टर बनाया गया।
10- मुकेश भारती को गोवर्धनपुर सचल दल से रूद्रप्रयाग इन्टरसेप्टर की जिम्मेदारी दी गई।
11- आशुतोष डिमरी को तिमली सचल दल से सुतईया सचल दल की जिम्मेदारी दी गई।
12- मुकुल मरवाल को काशीपुर इन्टरसेप्टर से तिमली सचल दल की जिम्मेदारी दी गई।
13- रविन्द्र पाल को गोवर्धनपुर सचल दल से मझोला सचल दल भेजा गया।
14- महावीर सिंह नेगी को कुल्हाल सचल दल से मझोला सचल दल भेजा गया।