(बड़ी खबर) उत्तराखंड में बनने जा रहा राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय, तैयारियों में जुटा शासन, खिलाड़ियों को भी मिलेगा…!

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर पूरी गंभीरता और तेजी से काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को किया जाए। इसे लेकर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

रेखा आर्या ने अपने पत्र में लिखा है कि यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल एक प्रमुख योजना है, जिसे राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचित भी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की स्थापना हल्द्वानी के गौलापार स्थित खेल परिसर में प्रस्तावित है, जो राज्य के खेल ढांचे को नया आयाम देगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: प्रसिद्ध रंगकर्मी एस.पी. ममगाईं को मिला नाट्य सम्राट सम्मान

वन विभाग की आपत्तियों पर सख्त रुख
विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित भूमि पर वन विभाग की कुछ आपत्तियों के कारण परियोजना की गति थोड़ी धीमी हुई है। इस पर खेल मंत्री ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर राज्य और केंद्र के वन विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए और आपत्तियों का शीघ्र समाधान निकाला जाए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) देहरादून से D.El.Ed. चयनितों के लिए बड़ी अपडेट, इस तारीख को तय हो जाएगी आपकी सीट

खिलाड़ियों को नौकरी और इनाम की सिफारिश
रेखा आर्या ने हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने और नगद पुरस्कार देने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

खेल विश्वविद्यालय से बदलेगा राज्य का खेल परिदृश्य
यह विश्वविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं होगा, बल्कि यह राज्य के युवाओं को आधुनिक खेल प्रशिक्षण, रिसर्च और करियर की नई संभावनाएं उपलब्ध कराएगा। इसके माध्यम से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को पेशेवर स्तर की शिक्षा और खेल तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 19 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

राज्य सरकार की इस पहल को उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। यदि तय योजना के अनुसार शिलान्यास होता है, तो 29 अगस्त को उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का गवाह बनेगा।