कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, अविनास पांडे होंगे अध्यक्ष

देहरादून। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी के पूर्व महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता में उत्तराखंड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। अजय कुमार और वीरेंद्र राठौर इस कमेटी में सदस्य होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इसमें पदेन सदस्य होंगे।

चुनावी रणनीति से लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट तक, कई अहम फैसलों पर ये स्क्रीनिंग कमेटी अब सक्रिय भूमिका निभाने जा रही है. अभी के लिए अविनाश पांडे, जयराम रामेश और रजनी पाटिल पर बड़ी जिम्मेदारी है. इन सभी को अपने-अपने राज्य में संगठन को फिर मजबूत करना है, बेहतर तालमेल बैठाना है और पार्टी को फिर सत्ता में लाने की कोशिश करनी है।
उत्तराखंड की बात करें तो कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में अविनाश पांडे के अलावा अजय कुमार, विरेंद्र सिंह राठौर, देवेंद्र यादव, गणेश गोडियाल, प्रीतम सिंह हरीश रावत को रखा गया है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की दावेदारी पर विचार करने के बाद कुछ चुनिंदा लोगों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है. जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाती है।