लालकुआं विधानसभा में मचा घमासान, आज महापंचायत के बाद कांग्रेस छोड़ सकते है दुर्गापाल

लालकुआं। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट मैं लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी संध्या डालाकोटी घोषित किया है। प्रमुख दावेदार हरीश चंद्र दुर्गापाल का नाम न होने से देर शाम दुर्गापाल के आवास में सैकड़ों लोगों ने शोर शराबा करते हुए कांग्रेस के निर्णय का भारी विरोध कर कांग्रेसी नेता दुर्गापाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का आह्वान किया। आक्रोशित कार्यकर्ता कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे जो कि देर रात तक जारी रहा।
हरीश चंद्र दुर्गापाल ने समर्थकों के दबाव को देखते हुए भावुक होते हुए कहा कि मेरे साथ 2012 जैसा वातावरण पुनः बना दिया गया है जब कांग्रेस के सर्वे में प्रत्याशी के तौर पर सबसे ऊपर उनका नाम चल रहा था तो इस बार फिर ऐसा करना विकास की पक्षधर लालकुआं विधानसभा की जनता के साथ बेईमानी होगी। आज सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस को छोड़ने की बात कही।
