ऊधमसिंह नगर: यहां जवाहर नवोदय विद्यालय के 8 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 8 छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी छात्रों को फ़िलहाल स्कूल में ही आइसोलेट कर पूरे विद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल परिसर में डॉक्टरों की एक टीम को भी तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी, देखिए...

गौरतलब है कि रुद्रपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 6 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती है और वर्तमान समय में विद्यालय में 464 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। एक साथ स्कूल में 8 छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के एक दल ने स्कूल का निरीक्षण भी किया। फिलहाल अभी स्कूल के 240 छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बहरहाल स्कूल में एक साथ 8 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अनिश्चितकाल के लिए रुद्रपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय को बंद कर दिया गया है।