उधमसिंह नगर: यहां परिवहन कर अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें 👉

काशीपुर। उधमसिंह नगर जनपद के एआरटीओ रुद्रपुर में परिवहन कर अधिकारी ने खुद की कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खुदकुशी की कोशिश के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

जानकारी के अनुसार काशीपुर के रामनगर रोड निवासी जसवीर सिंह पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं। पड़ोसियों का कहना है कि जसवीर ने सुबह सुबह अपने निवास पर अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

एलडी भट्ट अस्पताल के चिकित्सकों ने नाजुक बताकर जसवीर को रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें मुरदाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में रखा है जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। जसवीर से आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, यह अभी पता नहीं चल सका है। मामले में कोतवाली पुलिस भी पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।